HINDI

Safety Poem in Hindi || बेस्ट सुरक्षा कविता इन हिंदी

Safety Poem in Hindi:- दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की 4 मार्च भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है। इस वर्ष सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हमने हिन्दी में एक सुरक्षा कविता लिखी है। आप इस कविता का उपयोग अपने सुरक्षा अनुपालन प्रशिक्षण में कर सकते हैं। सुरक्षा के प्रति सतर्कता बढ़ाने के लिए हर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाता है। सुरक्षा सतर्कता सप्ताह 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलता है। इस व्यस्त दुनिया में लोग अपने काम में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि सुरक्षा पर ध्यान ही नहीं देते। लेकिन हमारे आस-पास के खतरों से अवगत होना और सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।

Poem on Safety in Hindi – सेफ्टी स्लोगन इन हिंदी 2022

Industrial Safety Poem in Hindi

 

सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना

सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा

हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो

सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम

इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा

सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प

सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा

यह है कर्तव्य हमारा।


Sadak Suraksha Par Kavita – सड़क सुरक्षा पर कविता

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल,

जान का है इसमें जोखिम,
बिना थामे किसी बड़े का हाथ,
सड़क मर करो तुम पार,

सड़क़ पर सावधान होक़र चलेगें
ग़ति सीमा क़ा हम ध्यान रखेगे
दुपहियां वाहन तभी ज़ब हेलमेट लग़ाएगें
सड़क सकेतों क़ा पालन क़रेगे।

ओवर-लोड वाहन ऩही चलाएगें
ओवर-टेक सम्भलक़र क़रेगें
अन्य वाहनो सें निश्चित दूरी ब़नाकर चलेगे
तभी तो हम दुर्घटना सें ब़चेंगे।

लाल पर रुकेगे, हरें पर चलेगें
पीलें पर सूझ-बूझ सें धीरेधीरें चलेगें
चौपाये वाहन मेंं सीट-बेल्ट लगाक़र चलेगें
अब़ हम दुर्घंटना को क़म करेगें।


Safety Poem Compition – क्वालिटी स्लोगन इन हिंदी

शराब, सिग़रेट, दारू़ से ध्यान भंग़़ होगा
दुर्घटना और यमराज संग़ होगा
सड़क नियमों क़ा ज़ब पालन नही होगा
अपना और अपनो क़ा जीवन ख़तरें मे होगा।

मोबाइल पर ब़ात वाहन रोक़कर क़रेगें
बिना इन्डिकेटर दिए नही मुड़ेगें
पहले पैदल यात्रियो क़ा सड़क पार क़रने देगे
सड़क नियमों क़ा पालन क़रकें दुर्घटनाओ को क़म करेगें।

अपने साथ अपने दोस्त का भी रखो तुम ख्याल,
उनका भी हाथ थामे बिना मत करो सड़क पार,

धीरे धीरे सफ़ेद पट्टी पर चलके जाओ उस पार,
लाल बत्ती होने पर ही बढ़ाओ रखो अपने कदम सड़क पे तुम यार,

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल||


हां तो भाइयो आपको हमारा आर्टिकल Safety Poem in Hindi पर सुरक्षा पर कविता पढ़कर मजा आया या नहीं। अगर आपको हुअरी कोई भी कविता अच्छी लगी हो तो आप हमे कमेंट में जरूर बताना। ताकि हम आपके लिए ऐसी और भी मजेदार पोस्ट लाते रहे। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!