HINDI

Life Poetry in Hindi || संघर्ष जीवन पर बहतरीन कविताये

Life Poetry in Hindi:- दोस्तों आज हमने ज़िंदगी के ऊपर कुछ मजेदार कविताये आप लोगो की लिए लिखी है। आजका हमारा जीवन पर कविताओं का संग्रह हम आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहे है। मित्रो क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि जीवन सिर्फ एक बड़ी गड़बड़ है? ऐसा आजकल बहुत से लोग महसूस करते हैं। वे नहीं जानते कि जीवन को सही तरीके से कैसे जीना है, और वे लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो ये कविताएं आपको प्रेरणा देंगी। यहां कवि ने जीवन के बारे में बहुत ही सुंदर और व्यावहारिक तरीके से लिखा है। वह जीवन के सभी विभिन्न पहलुओं के बारे में बात करता है, अच्छे से बुरे तक। इसलिए यदि आप जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, या यदि आप बस उदास महसूस कर रहे हैं, तो पढ़ें!

New Life Poetry in Hindi – सुंदर कविता हिंदी में

Zindgi Poetry in Hindi – जीवन हिंदी कविता

 

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।


 Hindi Poetry on Life – जीवन जीने के लिए कविता 

एक दिन सपना नींद से टूटा
खुशी का दरवाजा फिर से रूठा

मुड़ कर देखा तो वक्त खड़ा था
जिंदगी और मौत के बीच पड़ा था

दो पल ठहर के मेरे पास वह आया
पूछा मिली थी जो खुशी उसे क्यों ठुकराया

ऐसे में जब मैं हल्का सा मुस्कुराया
नजरें उठाई और तब सवाल ठुकराया

जवाब सुनकर वह भी रोने लगा
कहीं ना कहीं मेरे दर्द में खोने लगा

मेरे भाई हसा नहीं कभी खुद के लिए
जिया हो जिंदगी पर ना कभी अपने लिए

इस खुशी का एक ही इंसान मोहताज था
मेरी जान मेरी धड़कनों का वो ताज था..

आखिर खत्म हो गया एक किस्सा मेरी जिंदगानी का
पर नाज रहेगा हमेशा अपनी कहानी पर।


Hindi Poetry on Zindgi in Hindi 

छोटी सी है ज़िन्दगी

हर बात में खुश रहो…

जो चेहरा पास न हो,

उसकी आवाज़ में खुश रहो…

कोई रूठा हो आपसे,

उसके अंदाज़ में खुश रहो…

जो लौट के नहीं आने वाले,

उनकी याद में खुश रहो…

कल किसने देखा है…

अपने आज में खुश रहो…


जीवन प्रेरक कविता – Best Poems of Life

कैंसे गुज़ारनी हैं जिन्दगी कैसे जीवन ब़सर करना हैं।
बेंरहम धक्कें सब़ कुछ सिखा देते है।।
चाहें कितनी मर्जीं ऐशो आराम मे गुज़री हो किसी की जिन्दगी।
पर तकलीफ़ के चन्द लम्हें ही जालिम जिंदगी क़ी हकीक़त बता देते हैं ।।
गरीब़ होना सब़से बड़ा अभिशाप हैं जमीं पर।
ना चाहतें हुए भी जो ज़हर पिला देते हैं।।
चन्द झटकें नुक्सान के ढाते हैं सितम ब़हुत।
जो विशालक़ाय हाथियो के पैरो को भी हिला देते हैं ।।
क़ुछ लम्हें हसीं गर जिन्दगी को मिल जाये।
तो वे बडे से बडे गम को भुला देते हैं।।
मिल जाये गर मन मांगी दुआ यहा क़िसी को।
फ़िर तो सपने, हकीकत में अपनीं गोदी मे सुला लेते हैं ।।
अचानक़ आया हुआ रूपया पैंसा, धन दोलत ऐश आराम।
गरीब सें गरीब़ इन्सान पर भी एक अजब़ सा नशा चढा देते हैं।।
ज़ब यहीं गरीब अन्धे होते हैं उसीं दौलत की चकाचौध मे।
फ़िर तो अपनें ही अपनो को एक़ एक पैसें की ख़ातिर यहा रूला देते हैं ।।
अचानक़ आई हुईं कोई मज़बूरी आफ़त।
पहाड जैसे दिल वालें इन्सानो की भी सांसे फ़ूला देती हैं।।
और आता हैं ज़ब क़भी उपरवाला अपनी पर।।
तो अच्छें भले स्वस्थ इन्सान को भी जमीं से उठा देते हैं ।।
चन्द छोटें छोटें लम्हो से ब़नी है सब़की जिन्दगी।
कुछ पल इ्सान को हंसा देते हैं और अग़ले ही कुछ पल रूला भीं देते हैं।।
जो ईमानदारी से निभाता हैं अपना मनुष्य होनें का धर्म।

सिर्फं उसी को तक़दीर के देवता अच्छा सिला़ देते हैं ।।


दोस्तों आपको जीवन पर कविताओं का ये शानदार संग्रह पढ़कर केसा लगा। बेशक आप अपनी ज़िंदगी के सारे दुःख दर्द भूल गए होंगे। आप हमारी पोस्ट Life Poetry in Hindi को अपने मित्रो वे परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!